स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

उमादेवी महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ मोबाइल वितरण कार्यक्रम

निधि सिंह/संवादाता
दीवानगंज । करनपुर खूजी गाँव के उमादेवी महिला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना डिजिटल शक्ति के तहत छात्राओं को मोबाइल फोनवितरण किया गया, जिसे पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। छात्राओं ने कॉलेज व सरकार धन्यवाद कहा।

उमादेवी महिला महाविद्यालय में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह द्वारा छात्राओं को मोबाइल वितरण किया गया।प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत हितकारी है। इससे निर्धन छात्र छात्राओं को भी ऑनलाइन पढ़ाई करने की सुविधा प्राप्त होगी, मोबाइल पाकर खुश होते छात्र छात्राओं ने योगी सरकार वे कॉलेज स्टाफ़ का भी धन्यवाद कहा।

Related Articles

Back to top button