पूर्व प्रधान ने कहा झूठ बोल रहें हैं ब्लॉक प्रमुख, दूकान मेरी है लेकर रहूँगा, मर जाऊंगा लेकिन झुकूँगा नहीं

फालोअप : ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने ही किया है कब्ज़ा मेरे पास सबूत है : विनोद पाण्डेय’बबलू’

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

बबलू प्रधान की दूकान पर कब्ज़ा प्रकरण अब तूल पकड़ता नज़र आ रहा है. बीते दिनों प्रतापगढ़ के एक क्षेत्रीय न्यूज पोर्टल पर यह खबर चली थी की बाबा बेलखरनाथ क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह द्वारा बहुता के पूर्व प्रधान विनोद कुमार पाण्डेय उर्फ़ बबलू की दुकान पर जबरन कब्ज़ा किया जा रहा है.वीडियो वायरल हुआ और जब गाँव लहरिया के रिपोर्टर के पास वह वीडियो पहुंचा तो रिपोर्टर ने ब्लॉक प्रमुख से सवाल किया जिसमें प्रमुख ने कहा उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.जिसको गाँव लहरिया ने प्रमुख से प्रसारित भी किया.

गाँव लहरिया की खबर देखर पूर्व प्रधान ने गाँव लहरिया के रिपोर्टर से संपर्क किया और अपनी बात रखी. गाँव लहरिया रिपोर्टर ने पूर्व प्रधान से सवाल किया कि वे ब्लॉक प्रमुख के ऊपर झूठा अरोप क्यूँ लगा रहे हैं इस पर उन्होंने गाँव लहरिया रिपोर्टर से विस्तार से बात की. देखे वीडियो ….

 

 

 

Related Articles

Back to top button