पिता की स्मृति में पुत्र ने बनवाया गाँव का भव्य प्रवेश द्वार पत्नी ने किया लोकार्पण

आर.एस.एस के पूर्व प्रचारक स्वर्गीय भारत सिंह'साधक' जी की स्मृति में बना है सरैया गाँव का प्रवेश द्वार

अंकित पाण्डेय/पट्टी

राय भीमसेन ‘सरैया’ में आज हरि प्रबोधनी एकादशी दिनांक ४ नवम्बर २०२२ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे, क्षेत्र के गौरव, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संस्थापक स्व० श्री भारत सिंह “साधक” जी की स्मृति में निर्मित गाँव के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया . लोकार्पण स्व० श्री भारत सिंह की  पत्नी श्री मती दुलारी सिंह  द्वारा किया गया । स्व० श्री भारत सिंह के पुत्र पवन सिंह जो कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं उन्होंने कहा कि पिता जी की स्मृतियों को सहेजने के लिए गाँव के मुख्य द्वार का निर्माण कराया गया है. भविष्य में पिता जी के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए अन्य सामाजिक कार्य किये जायेंगे।

इस अवसर पर अपर ज़िला जज सुमन कुमार सिंह,  वीर शिवम् सिंह अधिवक्ता ,  कुँ० पार्थ सिंह, डाक्टर के एल विश्वकर्मा, चन्द्रभान सिंह, पूर्व प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, शंकर सिंह, राम अवतार चौरसिया, भुवन सरोज, मनोहर लाल गौड़, जोखुराम चौरसिया, लखन यादव, सुमित सिंह, विनय सिंह, राहुल सिंह, रामहित यादव सहित अन्य ग्रामवासियों की उपस्तिथि रही ।

 

Related Articles

Back to top button