अधिवक्ता की पत्नी पर दर्ज मुकदमे में विवेचक ने लगाई चार्ज शीट, हंगामा
जानकारी पर अधिवक्ताओ ने तालाबंदी कर, न्यायिक कार्य से हुए विरत
गांव लहरिया न्यूज / पट्टी
अधिवक्ता की पत्नी के ऊपर दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में विवेचक द्वारा बिना साक्ष्य संकलन के चार्ज शीट भेजे जाने को लेकर अधिवक्ता लामबंद हो गए। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील गेट में तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया। तहसील समेत रजिस्ट्री कार्यालय में अधिवक्ता तालाबंदी करते हुए न्यायिक कार्य से विरत हो गए।
तहसील क्षेत्र के सरसतपुर गांव निवासी अधिवक्ता रणविजय सिंह की पत्नी के विरुद्ध दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में विवेचक द्वारा बिना साक्ष्य संकलन के चार्ज शीट भेज दी गई। मामले की जानकारी जब अधिवक्ताओं को हुई तो अधिवक्ताओं ने एकजुट होते हुए तहसील गेट में ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे एसडीएम के वाहन को भी तहसील परिसर में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दाखिल नहीं होने दिया। आक्रोशित अधिवक्ताओं को समझाते बुझाते हुए एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद तहसील में दाखिल हुए और कार्यालय में अधिवक्ताओं से बातचीत कर पूर्ण जानकारी लेने के बाद एसडीएम तनवीर अहमद ने मामले में क्षेत्राधिकार पट्टी आनंद कुमार राय से फोन पर वार्ता कर भेजी गई चार्ज शीट को पुनः दूसरे जांच अधिकारी से विवेचना कराने की बात करते हुए अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया। वही आक्रोषित अधिवक्ताओ ने तहसील के साथ ही रजिस्ट्री कार्यालय में भी तालाबंदी करते हुए पुनः विवेचना हो जाने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने की चेतावनी दी है।
इस दौरान तहसील के जूनियर बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदु, बबलू तिवारी, आशीष तिवारी, रणविजय सिंह, बार महामंत्री अनिल सिंह, विपिन सिंह, उमेश तिवारी, विपिन सिंह, अंबरीश तिवारी, विकास तिवारी, नंदन चतुर्वेदी, अमरजीत शर्मा, मनोज मिश्रा, शैलेंद्र तिवारी, विवेक पांडेय, मारूफ खान, चंदन सिंह, वाजिद अली, शुभम शांडिल्य, शिव शंकर सिंह समेत तहसील के तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।