शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

शहीद वायुसेना अफसर राम कुमार तिवारी का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, मचा कोहराम

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/लालगंज, प्रतापगढ़।

देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद वायुसेना प्रशिक्षक एवं वारंट अफसर राम कुमार तिवारी का पार्थिव शरीर रविवार सुबह करीब 8 बजे उनके पैतृक गांव गंभीराबाद बेलहा (कोतवाली लालगंज) पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन हो गया।शनिवार को आगरा एयरबेस पर हाई जंप प्रशिक्षण के दौरान पैराशूट में तकनीकी खराबी आने से वे शहीद हो गए थे। जैसे ही बेटे का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ घर पहुंचा, वृद्ध माता-पिता बेसुध होकर गिर पड़े। परिवार में कोहराम मच गया। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर आंख नम थी, हर चेहरा शोक में डूबा हुआ। घर के आंगन में शहीद का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां वायुसेना के जवानों व पुलिस लाइन से पहुंचे सिपाहियों ने सलामी दी।इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए वायुसेना का एक दल भी विशेष रूप से गांव पहुंचा। पूरा माहौल “राम कुमार तिवारी अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मानिकपुर गंगाघाट ले जाने की तैयारी की जा रही है। गांव और क्षेत्र में गौरव और गम का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।देश ने एक और वीर सपूत खो दिया—जिसकी वीरता हमेशा याद रखी जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button