ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, अब पूरे भारत में होगा संगठन का विस्तार

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।

जिला मुख्यालय स्थित अम्मा ट्रस्ट कार्यालय पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी ने की।अपने संबोधन में त्रिपाठी ने कहा कि संगठन को सक्रिय और गतिशील बनाए रखने में सभी पत्रकारों की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जिन तहसीली इकाइयों की कार्यशैली शिथिल पाई जाएगी, उन्हें निष्क्रिय घोषित कर वहां नई इकाई का गठन किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक माह तहसील मुख्यालय स्तर पर पत्रकारों की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए।इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महेंद्र सिंह निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब संगठन का विस्तार केवल प्रदेश तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में इसकी पहुँच सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। ग्रामीण पत्रकारों की आवाज़ अब देश के कोने-कोने तक पहुँचेगी और संगठन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।बैठक में प्रमुख रूप से बालेंद्र भूषण पांडे, रविंद्र मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, रविश तिवारी, महेंद्र तिवारी, रामसूरत पांडे और मोहम्मद इरफान सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button