मुसलमान से हिन्दू बने वारिस अली उर्फ़ वीर सेन सिंह की माँ ने की गाँव लहरिया से बात
किया बड़ा खुलासा
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी तहसील के पर्वत सुलेमानपुर गांव के मुसलमान परिवारों के ऊपर बगल के बनपुरवा गांव के वारिस उर्फ़ वीर सेन सिंह ने आरोप लगाया कि वो लोग उसके हिन्दू बन जानें से नाराज हैँ और क़त्ल करने कि साज़िश रच रहे.. हमले कि फिराक में है वाह जान बचाकर भागता फिर रहा है….
मामले कि पड़ताल करते हुए गांव लहरिया न्यूज टीम पर्वत सुलेमानपुर गांव पहुँचती है जहाँ पर आरोपियों ने बताया कि उनपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. गांव लहरिया न्यूज ने बनपुरवा जाकर हिन्दू बने वारिस की माँ से भी मामले कि पड़ताल कि जहाँ पर उन्होंने बहुत बड़े खुलासे किये आप भी देखिये मामले से जुडी ग्राउंड रिपोर्ट…..