पूरे वंशीधर गाँव में मौत से जंग लड़ रहा राष्ट्रीय पक्षी, सरकारी अमला बेपरवाह

मृत प्राय मोर की सेवा में जुटे ग्रामीणो के अनुसार रेंजर का नहीं उठ रहा फोन, पुलिस भी झाड़ रही पल्ला

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

इस साल पड़ी गर्मी ने सबकी जान आफत में डाल दी है. इंसान तो बेहाल है ही साथ ही बेज़ुबान जानवर व पंछिया भी हीटवेव से बेसुध हो जा रही है कुछ ऐसा ही घटनाक्रम आज पट्टी क्षेत्र के पुरेवंशीधर गांव मे देखने को मिला जहाँ राष्ट्रीय पक्षी मोर इस भीषण गर्मी मे हीटवेव का शिकार होकर बेसुध हाल मे गिर गया जब ग्रामीणो की नज़र मोर पर पड़ी तो फ़ौरन मोर को सुरक्षित कर उसकी सेवा में लग गए और वन विभाग के अधिकारी को सूचित करने के लिए फोन किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया ग्रामीणो ने पुलिस को भी फोन किया लेकिन उन्होंने भी पल्ला झाड़ लिया। फिलहाल ख़बर लिखें जानें तक मोर अपनी अंतिम साँसे गिन रहा है राष्ट्रीय पक्षी के सेवा में जय प्रकाश पाण्डेय के साथ कृष्णा पाण्डेय व स्वतंत्र पाण्डेय मौजूद हैँ और अभी तक मौके पर सरकारी अमला नहीं पहुंचा है।

 

Related Articles

Back to top button