संभाव- सेवा से खुश दिखे अधिकारी संगठन की की तारीफ
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने किया संभाव सेवा संगठन द्वारा संचालित बालगृह का औचक निरीक्षण
निज संवादता : प्रतापगढ़- समभाव सेवा संस्थान द्वारा संचालित बालगृह बालक का जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा व संरक्षण अधिकारी अभय कुमार शुक्ला द्वारा संस्थान के अभिलेखों, रसोईघर, भंडारण गृह सहित बच्चों के रहने की व्यवस्थाओं को भी देखा गया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि बालगृह बच्चों रहने, पढ़ने, खाने के लिए पर्याप्त है।
भिक्षावृत्ति या बालश्रमिक के रूप में कार्य कर रहे बच्चों को भी यहां रखने पर जोर दिया जाएगा । निरीक्षण के दौरान संस्थान के अधीक्षक जन्मेजय पांडेय को आदेशित किया गया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें दौरान निरीक्षण संस्था के प्रबंधक प्रभात पाण्डेय भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान संस्था के अधीक्षक जन्मेजय पांडेय, बाल कल्याण अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा, काउंसलर कंचन शुक्ला, हाउस फादर सत्य प्रकाश, स्टोर कीपर नीतू मिश्रा, रसोइयां सूरजपाल समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
संस्था द्वारा निरंतर किया जा रहा भोजन पर कार्य
संगठन द्वारा भूख के ऊपर निरंतर कार्य किया जा रहा है।आधुनिक भारत में यदि कोई आज भी भूखा सोता है तो यह बहुत शर्म की बात है, क्योंकि अब वह भारत पुराना वाला नहीं बल्कि नया और मजबूत भारत है।संगठन द्वारा भोजन प्रोग्राम के तहत बना पकाया हुआ भोजन ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो किसी कारणवश भूखे रहते हैं।संगठन द्वारा जनपद प्रतापगढ़ समेत अन्य जनपदों में भी भोजन का कार्यक्रम चलाया चलाया गया।उक्त कार्यक्रम में लगभग पचास हजार से अधिक व्यक्तियों को भोजन कराया गया। भोजन व्यक्ति की बेसिक जरूरत होती है और व्यक्ति के बेसिक जरूरतों को पूरा करना है लक्ष्य है।भारत में अधिकांश लोग ऐसा अनाज खाते हैं जिसमें तत्वों की कमी होती है,मोटे तौर पर भोजन में बदलाव कर उसमें सुधार किया जा सकता है। अर्थात जहां कहीं भी भोजन में अन्न की अधिकता को वहां अन्न कम करके भोजन में शरीर की प्रोटीन, विटामिन एवं खनिज की आवश्यकता पूरी करने वाले तत्वों को पढ़ाया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान भोजन के ऊपर लोगों को जागरूक भी किया जाता है जिससे उनका जीवन स्वस्थ रहें।