आकाश मंडल में प्रत्यक्ष दिखाई पड़ रही है सनातन धर्म एवं ज्योतिष शास्त्र की ताकत
आकाश मंडल रोज दिखाई पड़ रहा सुंदर व दुर्लभ खगोलीय दृश्य
शाम को आकाश में सुंदर व दुर्लभ खगोलीय दृश्य दिखाई दिया। 8 बजे बाद गुरु और शुक्र ग्रह एक सीध में स्पष्ट नज़र आए। जैसे ही लोगों को यह सूचना मिली, लोग अपनी छतों पर, मैदानों में जाकर इसे देखने लगे। खगोल शास्त्र की भाषा में इसे कंजक्शन कहा जाता है। इसके अनुसार आज गुरु ग्रह सीध में ऊपर और शुक्र नीचे की तरफ दिखाई दिए। अंतरिक्ष के सबसे चमकीले ग्रह बृहस्पति और शुक्र, सूर्यास्त के ठीक बाद पश्चिमी आकाश में एक साथ नज़र आए। आकाश के उस हिस्से में इस समय कोई अन्य तारे दिखाई नहीं दिए।
हमारा सनातन धर्म एवं ज्योतिष शास्त्र की ताकत प्रत्यक्ष रूप आकाश मंडल में प्रत्येक दिन दिखाई दे रहा है देव गुरु बृहस्पति ग्रह एवं दैत्य गुरु शुक्र शुक्र ग्रह एक साथ दिखाई दे रहे हैं जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि गुरु ग्रह मीन राशि में संचरण कर रहे हैं और शुक्र ग्रह 15 फरवरी को मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं। जिससे 12 साल बाद मीन राशि में शुक्र और गुरु ग्रह की युति बनी है।
नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज से ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की युति का असर सभी राशियों के लोगों पर देखन को मिलता है। जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं।हालांकि बृहस्पति और शुक्र दोनों शुभ ग्रह हैं, लेकिन इन दोनों के बीच शत्रुता का भाव है। ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को वैवाहिक जीवन, सफलता, आध्यात्मिकता, वैभव, धन, संतान और विवाह, समृद्धि और सौभाग्य का कारक माना गया है। दूसरी ओर, शुक्र वैवाहिक सुख, सुंदरता, रोमांस और रचनात्मकता का प्रतीक है।