रामगंज नगर पंचायत में आवास घोटाला! भ्रष्टाचार पर खुद अध्यक्ष ने उठाई उंगली

अध्यक्ष राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया खुलासा

गाँव लहरिया न्यूज़ /रामगंज।

नगर पंचायत रामगंज में भ्रष्टाचार चरम पर है, और इस बार इसका खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह ने किया है। अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि आवास योजना की लिस्ट में खुलकर खेल हुआ है।

अपात्रों को घर, पात्रों को इंतज़ार!

श्याम नगर, श्रीराम नगर, नचरीला और द्वारिका नगर जैसे वार्डों में अधिकारियों और लेखपालों ने मिलकर जमकर बंदरबांट की। जो लोग इस योजना के असली हकदार थे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, और जिनकी न कोई पात्रता थी, न जरूरत — उन्हें फायदा पहुंचाया गया।

राकेश सिंह ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पहले भी इस भ्रष्टाचार की शिकायतें की थीं, मगर सुनवाई नहीं हुई। अब जब पानी सिर से ऊपर गया तो उन्होंने इसे जनता के सामने लाने का फैसला लिया। उन्होंने दस्तावेज़ों के साथ इस घोटाले को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

 

 

Related Articles

Back to top button