बारात की खुशियाँ बदलीं मातम में: तेज़ रफ़्तार डिजायर ने किशोर को मारी टक्कर, पीछा करते हुए दोनों कारें पलटीं

गाँव लहरिया प्रतिनिधि /कधंई

शनिवार रात कधंई थाना क्षेत्र के मोलानी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब अंतू थाना क्षेत्र के गौरा डांड निवासी मोहम्मद उजैद, जो अपने ननिहाल रखहा बाजार आया था, खेलते हुए सड़क के किनारे पहुंचा। प्रतापगढ़ की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार डिजायर कार ने उसे टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली।

हादसे को देखकर मोहम्मद वसीम, महुली निवासी, ने तत्काल अपनी क्रेटा कार से डिजायर का पीछा किया। मोलानी गांव के पास डिजायर को रोकने के प्रयास में दोनों कारें आमने-सामने टकरा कर गड्ढे में पलट गईं। इस टक्कर में मोहम्मद वसीम घायल हो गए।

पलटने की तेज आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत घटना की सूचना चौकी दीवानगंज व बिजहरा पुलिस को दी गई। डिजायर कार में चार लोग सवार थे। पुलिस ने घायल वसीम को अस्पताल भेजा और डिजायर कार चालक को हिरासत में ले लिया। दोनों वाहनों को पुलिस ने गड्ढे से बाहर निकालकर थाने पहुंचाया।

किशोर मोहम्मद उजैद की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे तत्काल प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं, डिजायर में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से चांदा थाना, जनपद सुल्तानपुर भेजा गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष कधंई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि डिजायर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button