पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, पट्टी कोतवाल आलोक कुमार को सौंपी गई सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी

दिनदहाड़े तहसील परिसर में गोली चलाने के बाद फरार हुए आरोपी को पकड़ने में असफलता आलोक कुमार के लिए बनी मुसीबत

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

जिले के पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। पट्टी कोतवाली के प्रभारी आलोक कुमार का तबादला कर उन्हें पुलिस विभाग की सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो यह बदलाव तहसील परिसर में हुए गोलीकांड में अभियुक्त की गिरफ्तारी न कर पाने और स्थानीय नेताओं की शिकायतों के बाद किया गया। दिनदहाड़े तहसील परिसर में गोली चलाने के बाद फरार हुए आरोपी को पकड़ने में असफलता आलोक कुमार के लिए चुनौती साबित हुई। अब वे सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी संभालेंगे।इस फेरबदल के तहत कधई थाने के प्रभारी तेज अवन कुमार दीक्षित को पट्टी कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, आसपुर देवसरा के एसएचओ संतोष सिंह को हटाकर उनकी जगह धीरेंद्र ठाकुर को नया एसएचओ बनाया गया है।पुलिस विभाग में हुए इन तबादलों से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गरम हो गया है। स्थानीय लोगों की निगाहें अब नए प्रभारियों के कार्यशैली पर टिकी हैं। प्रशासन का कहना है कि यह नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और इसका उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को मजबूत करना है।

Related Articles

Back to top button