शासन के दावों की पोल खोल रहा बीबीपुर बारडीह से महदहा जाने वाली सड़क

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

शासन का दावा है कि क्षेत्र की सड़क इस समय गड्डा मुक्त है, लेकिन शारदा सहायक खण्ड 36 जौनपुर रजबहा नहर के बगल से बीबीपुर बारडीह गांव से होकर महदहा होते हुए जाने वाले सड़क सुल्तानपुर जनपद के तातौ मुरैनी निकलती है जो कि एकदम खस्ताहाल है। सडक के किनारे यहां इतने बडे-बडे गड्ढे बन चुके है कि दो पहिया क्या चार पहिया भी इसमें जाने के बाद पलट सकते है।

नहर के किनारे की इस सडक से *महदहा, मरियमपुर, पहलमापुर, जैतापुर, कोहराव, बरहूपुर, रानीपुर, बेला, मजीठी, चौमरी सहित* अन्य गांवों के हजारों ग्रामीणों का प्रतिदिन आना जाना रहता है। ग्रामीणों की माने तो छह महीने पहले पीडब्लूडी विभाग द्वारा इस सड़क के मरम्मत का कार्य शुरु हुआ तो ग्रामीणों में यह आस जागी कि चलों अब इस खस्ताहाल सड़क से छुटकारा मिल जायेगा, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत के नाम पर विभाग द्वारा सड़क पर स्थित छोटे-छोटे गड्ढो को भर दिया गया और बडे गड्ढे को ऐसे छोड दिया गया। जिससे यहां से गुजरने वाले ग्रामीण प्रतिदिन सड़क पर गिरकर चोटिल होते है और कई ग्रामीण तो इन गड्ढे में गिरकर गंभीर रुप से घायल हो चुके है। ग्रामीणों को माने तो प्रतिदिन इन गड्ढे से राहगीर चोटिल होते है जिससे यह सड़क इस समय जानलेवा बन चुकी है जिसको लेकर ग्राम वासियों ने। सड़क की दुरुस्ती करण करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button