समाजसेवी ने नौनिहालों के बीच मनाया 51वां जन्मदिवस
स्कूली बच्चों को पठन सामग्री के साथ वितरित किया मिष्ठान
![](https://www.gaonlahariya.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0003-780x470.jpg)
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
तहसील क्षेत्र के परमी पट्टी गांव निवासी समाजसेवी पंकज तिवारी ने अपने 51वें जन्मदिवस को अनोखे तरीके से मनाते हुए नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय पट्टी प्रथम के बच्चों के साथ खुशियाँ साझा कीं। इस अवसर पर बच्चों को पठन सामग्री और मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम राज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र ने की।
इस अवसर पर एआरपी जय राम पांडेय राही, आलोक कुमार, अरुण कुमार, जितेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र सोनी, समाजसेवी विजय सिंह, सुरेंद्र मणि तिवारी, वीर शिवम सिंह,वार्ड सभासद ऊषा श्रीवास्तव, सजीवन सोनी, संतोष पुष्पकर और रामराज इंटर कॉलेज के शिक्षक राजेश दुबे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। बच्चों को उपहार पाकर अपार खुशी मिली और उनके चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर के प्रधानाध्यापक सर्वेश मिश्र ने किया, जबकि प्रधानाध्यापक शिवपूजन पांडेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।