सिपाही ने सुना दिया फरमान, मामले में कुछ नहीं होगा। चुपचाप सुलह कर लो…
FIR दर्ज नहीं, भटक रही फरियादी; देईडीह धौरहरा गांव में मारपीट से युवती गंभीर रूप से घायल

गाँव लहरिया न्यूज़ / पट्टी
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के देईडीह धौरहरा गांव में गुरुवार सुबह हुई मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। इस घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है और उन्हें समझौता करने का दबाव डाला जा रहा है।
क्या है मामला?
पीड़ित अरुण कुमार के अनुसार, उनकी भाभी सीमा सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए बाहर जा रही थीं, तभी गांव की ही सुधा और मनीषा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसक हो गया। इसी दौरान शेष कुमार और राजकुमार भी विवाद में शामिल हो गए और सीमा के साथ मारपीट करने लगे।
हमले में सीमा को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार का दावा है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और उनकी भाभी को जान से मारने की मंशा थी।
पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप
पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के बाद उन्होंने पट्टी कोतवाली जाकर मामले की शिकायत की वहां से चौकी बंधवा जाने की बात कही गई। जब वे बंधवा चौकी पहुंचे तो वहां तैनात सिपाही सोनू यादव ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सिपाही ने उन्हें समझौता करने की सलाह देते हुए कहा, “मामले में कुछ नहीं होगा। चुपचाप सुलह कर लो। बहुत हुआ तो 151 लगा देंगे, बस।”
इस रवैये से आक्रोशित परिजनों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि सिपाही सोनू यादव की कार्यशैली पहले भी सवालों के घेरे में रही है।
न्याय की मांग
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस का यही रवैया रहा, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ेंगे।
सम्बंधित ख़बर
पट्टी के नए कोतवाल के आते ही हो गया बड़ा कांड, मनबढ़ो ने युवती को पीट पीट कर किया लहूलुहान