तीन दिन पूर्व घर से निकला किशोर नहीं पहुंचा घर
अनहोनी की आशंका, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी
गाँव लहरिया न्यूज़/रानीगंज
तीन दिन पूर्व 12 जनवरी की सुबह 7:00 बजे घर से निकाला किशोर नहीं लौटा घर अनहोनी की आशंका पर जन्म दर्ज कराई गुमशुदगी, रानीगंज थाना क्षेत्र के कौला पुर गांव निवासी पवन कुमार शुक्ला का बेटा शिव भोले शुक्ला रविवार 12 जनवरी की सुबह 7:00 बजे घर वालों से बिना बताए कहीं निकल गया 2 दिन तक वापस न लौटने पर काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने रानीगंज थाने में शिव भोले शुक्ला की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई है।