पीड़ित ने लगाई गुहार, सरकारी और निजी जमीन पर दबंगों की गंदी नजर

गाँव लहरिया न्यूज़/जौनपुर

जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बभनपुर निवासी सर्वेश यादव ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि कुछ दबंग लोग उनकी निजी जमीन के साथ-साथ सरकार की बंजर जमीन पर भी अवैध कब्जा करने की फिराक में हैं।

पीड़ित के अनुसार, जौनपुर के कुछ दबंग लोग प्रतापगढ़ के प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर यह अवैध कब्जा करने की योजना बना रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। दबंगों ने कई बार धमकाते हुए कहा कि यदि उन्होंने जमीन छोड़ने से इनकार किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पीड़ित ने बताया कि जिन लोगों पर आरोप है, उनमें से कुछ के खिलाफ पहले से ही न्यायालय में मामले विचाराधीन हैं, लेकिन इसके बावजूद वे बेखौफ होकर अपनी दबंगई जारी रखे हुए हैं।

पीड़ित ने प्रशासन और शासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है, ताकि उनकी निजी संपत्ति के साथ-साथ सरकार की भूमि को भी अतिक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारियों से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button