गाँव के सरहंगों से जान का खतरा है …साहब बचा लीजिये !
रेडीगारापुर की रहने वाली भानुमती ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
वरुण पांडेय /संवादाता गाँव लहरिया
पट्टी। योगी राज में जहाँ अपराध को लेकर जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जा रही है वही पट्टी कोतवाली में योगी का फरमान नतमस्तक है आज पट्टी कोतवाली में अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एक माँ ने कोतवाल साहब से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी। रेडीगारापुर की रहने वाली भानुमती ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार लगते हुए आप बीती बताते हुए कहा कि साहब सुबह आज 10:30 बजे रूरे गाँव के शनी सिंह, मुन्ना सिंह व विक्रंम सिंह समेत दस बारह व्यक्ति मेरे घर पर आये और तोड़ फोड़ कर भद्दी भद्दी गलियां दी जिससे घर में डर का माहौल है घर में सयानी बिटिया है जो की बाहर पढने जाती है मेरे पुत्र को पहले भी इन लोगों ने मारा पीटा है जिसकी सूचना पुलिस को दिया था जिसकी वजह से आज दर्जन भर लोग मेरे घर पर आये और डराया धमकाया ।