होशियारपुर ग्राम सभा में गरीबों के हक़ पर डाका, आरोप है प्रधान ने मोटी रकम लेकर अपात्रों को दे दिया आवास: जांच को पहुँचे BDO
प्रधानमंत्री आवास: होशियारपुर ग्रामसभा में फर्जी वाडे व घूस मामले की शिकायत पर बीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
प्रतापगढ़। बेलखनाथ धाम के होशियारपुर ग्रामसभा में प्रधान पर गंभीर आरोप लगा है, गाँव के ही अनुज कुमार शुक्ल ने गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान बताया की गाँव के प्रधान ने कालोनी में बड़ा खेल किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गांव के गरीब पात्र लाभार्थियों को आवासीय योजना में अपात्र कर दिया जो अपात्र थे जिनके पहले से ही पक्के मकान बने हुए हैं उनसे मोटी रकम ऐंठ कर पात्र बना के आवास मुहैया करा दिया। अनुज कुमार शुक्ल के शिकायती प्रार्थना पत्र पर सोमवार को खंड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथ धाम राजीव पांडे पूरी टीम के साथ होशियारपुर ग्राम सभा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास की गहनता से जांच की। सूत्रों के अनुसार पहली नज़र में प्रधान पर लगाये गये गए आरोप सही साबित हो रहे हैं।