पत्रकार के भतीजे का चयन आईटी बी पी में होने पर क्षेत्र में खुशहाली का माहौल
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
आसपुर देवसरा के ढांढर गांव निवासी पत्रकार संदीप ओझा के भतीजे वैभव ओझा का चयन ITBP में होने पर क्षेत्र में खुशहाली का माहौल है संदीप ओझा के भतीजा अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली में पूरी किया ।आज सुबह जब ITBP का चयन पत्र आया तो पूरा परिवार खुश हो गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया संदीप ओझा के भतीजे वैभव से बात करने पर बताया कि यह मेरे सफर का पहला पड़ाव है आगे अभी और ऊंचाइयों तक जाना है ।