रोजगार: पट्टी में कंप्यूटर के जानकारों के लिए है रोजगार का अवसर, सैलरी 5 से 15 हज़ार तक
गाँव लहरिया न्यूज/ विज्ञापन डेस्क
पट्टी में रोजगार के लिए सुनहरा अवसर आया है. KDM मनी प्राइवेट लिमिटेड के लिए ऑफिस कार्य हेतु फ्रेशर, योग्य व् शिक्षित ग्रहणी लड़के व लड़कियों की आवश्यकता है. आवेदक की योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए. इसके अलावा ट्रिपल सी, ओ लेवल, पीजीडीसीए यह कंप्यूटर का कोई कोर्स किए हुए होना चाहिए. वेतन योग्यता अनुसार 5000 से 15000 तक आवेदन 20 अप्रैल तक कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए संपर्क करें – 9919321787 / 9918845832
ऑफिस पता -उडैयाडीह मोड़, मेंन रोड पट्टी, प्रतापगढ़