याहियापुर गाँव में नहीं है रास्ता ..जो है भी.. चल नहीं सकते ..गाँव वालों ने नेताओं को खूब सुनाई खरी-खोटी
प्रतापगढ़ में विकास के दावे खोखले
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
प्रतापगढ़ जनपद में विकास के दावे करने वाले नेताओं की हवा हवाई बातों की पोल खोलने के लिए गाँव लहरिया न्यूज टीम लगातार गावों की यात्रा कर रही है. ऐसे में जबकि देश अमृत महोत्सव मना रहा है.दिल्ली की तख्त से देश में खुशहाली के दावे किये जा रहे हैं हम गावों में हो रहे विकास कार्यों की सीधी पड़ताल करने निकले हैं.
संसदीय क्षेत्र प्रतापगढ़ पट्टी विधानसभा क्षेत्र के बाबा बेलख्ररनाथ धाम ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले यहियापुर गाँव की जमीनी हकीकत जानने पहुंची गाँव लहरिया टीम ने वहां के लोगों से बात की आप भी सुने उन्होंने क्या कुछ कहा ….