न्यू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में अचानक आग लगने से मची अफरातफरी
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी बाजार स्थित न्यू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में रखा भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सही कारण सामने आएगा।इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।