सरकारी अस्पताल से बाइक चुरा ले गए चोर

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

महिला को प्रसवपीड़ा होने पर परिजन सीएचसी पट्टी ले आए हुए थे जहां पर अपनी बाइक खड़ी कर युवक अस्पताल के अंदर गया।और दस मिनट के बाद बाहर आया तो बाइक नदारत थी, यह देख दंग रह गया। सुचना 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद चली गई।

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भवसरनपुर गांव निवासी राहुल यादव बुधवार की दोपहर बाइक से पट्टी सीएचसी आया हुआ था, जहां पर उसके घर से महिला को प्रसवपीड़ा होने के बाद परिजन भर्ती कराए थे। बाइक अस्पताल के सामने खड़ी करके युवक अस्पताल के अंदर गया, कुछ देर बाद आया तो बाइक नदारत थी, यह देख वह दंग रह गया। और सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी ली, और अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में कोतवाल आलोक कुमार ने बताया प्रार्थना पत्र मिला है अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button