पशुशाला से भैंस चुरा ले गए चोर

दिलीप पुर थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव का मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

घर सामने पशुशाला में बांधी गई भैंस को मंगलवार बुधवार की रात चोरों ने भैंस खोलकर डाला मैजिक पर लादकर फरार हो गए , दिलीप पुर थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव निवासी हरि ओम मिश्रा का घर के सामने पशुशाला स्थित है जिसमें गाय और भैंस बाधी जाती है। रोज की तरह शाम को गाय और भैंस को पशुशाला में बांध कर भोजन करके लोग सोने चले गए अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने मंगलवार बुधवार की रात पशुशाला से भैंस चोरी कर फरार हो गए सुबह पशुशाला में भैंस न दिखने पर आसपास जानकारी की गई लेकिन कोई पता नहीं चला , घटना की सूचना पशुपालक हरि ओम मिश्रा ने दिलीप पुर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।

Related Articles

Back to top button