ट्रेंचर मशीन उठा ले गए चोर
पट्टी नगर की है घटना
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी मनोज कुमार जायसवाल की ट्रेंचर मशीन बीती रात चोरी हो गई। मनोज ने गाँव लहरिया रिपोर्टर को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय के समीप खाली पड़ी जगह पर मशीन खड़ी की थी। जब सुबह उठकर देखा तो मशीन वहाँ से गायब थी।
चोरी की जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।