थाने के करीब से लाखों की नकदी और जेवरात ले गए चोर

नागा पुर रैया गांव में दो घरों में बड़ी चोरी का है मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/कन्धई

कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागा पुर रैया गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब घर के लोग रात में भोजन कर सो गए थे।जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दुर्गा प्रसाद और रमाकांत पटेल के घर में रात करीब 2:00 बजे चोर घुस आए और दोनों घरों में जमकर लूटपाट की। दुर्गा प्रसाद के घर से चोरों ने पांच चांदी की पायल, दो सोने के कड़े, चार मंगलसूत्र, चार जोड़ी मीना, दो सोने की चेन, दो जोड़ी कान के झुमके, एक सोने का झाला, नाक की फुल्ली, माथबेदी, एक जोड़ी कमर करधन और 80,000 रुपए नगद चुरा लिए।वहीं रमाकांत पटेल के घर से दो सोने की चेन, चार सोने की अंगूठी, तीन सोने के लॉकेट, माथबेदी, करधन, 19 चांदी के चुल्ला, दो जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछुआ और 61,500 रुपए नगद चोरी हो गए।शुक्रवार सुबह जब परिवारजन जागे तो कमरे खुले मिले और घर के सामान बिखरे पड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। कुछ ही दूरी पर खेत में दोनों घरों के टूटे हुए बक्से और अटैची भी बरामद हुए हैं।स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गुलाबचंद सोनकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आसपास के कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है।

Related Articles

Back to top button