दुर्घटना को दावत दे रहे जानलेवा गड्ढे, जिम्मेदारों को नहीं है फिकर

गाँव यात्रा का दावा करने वाले सासंद संगम लाल गुप्ता ने ने भी किया अनदेखा

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

जहाँ राज्य सरकार प्रदेश के गांवों को सड़क से जोड़ने का दावा कर रही है वही सरसतपुर नेवादा बंधवा को जोड़ने वाली सड़क पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। इसके कारण स्कूली बच्चे व बुजुर्गो को आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बदहाल सड़कें हादसों का सबब बनी हुई हैं। स्कूली बच्चो द्वारा गांव लहरियां न्यूज को सूचना मिलती हैं सर हम लोग मौत से खेल रहे हैं रायपुर से होते बंधवा जौनपुर तक लगभग सैकड़ो गाँवो को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी खस्ता है। सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। लोगों की शिकायतों के बाद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर शायद ही कोई ऐसी जगह होगी, जहां गड्ढे न बने हों। इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं। खस्ताहाल मार्ग पर अब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। सरकार की अनदेखा लोगों पर भारी पड़ रही है। इस मौके पर प्रवीण सिंह, विशाल सिंह, पुनीत सिंह, चन्दन सिंह, सूरज सिंह, आशीष पटेल, पप्पू गौतम , सुबाष गौतम, अजय यादव, नितेश यादव, सोग्गेलाल वर्मा, जय प्रकाश रजक, रमाशंकर वर्मा , प्रमोद गौतम, सत्यम सिंह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे..

 

Related Articles

Back to top button