शिव मंदिर पर भंडारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी। बुधवार को पट्टी क्षेत्र के रायपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भगौतीदीन सेवा संस्थान ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। संस्थान के अध्यक्ष अंकित पाठक ने आए हुए सभी भक्तों और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उन्हें आभार भी प्रकट किया।

भगौतीदीन सेवा संस्थान ट्रस्ट धार्मिक तथा सामाजिक क्षेत्र में लोगों की मदद का कार्य करता है। भगवान भोलेनाथ के आराधना के महापर्व शिवरात्रि पर संस्थान के तत्वधान में बुधवार को शिवमंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में क्षेत्र के आए हुए हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष अंकित पाठक ने कहा कि मानवता की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। संस्थान के माध्यम से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है । भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों का दुख हर लेते हैं । संस्थान का उद्देश्य भी लोगों की तकलीफ और दुख कम करना है । इस दौरान क्षेत्र के आए हुए हजारों लोगों का स्वागत करते हुए उन्होंने उनके प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि हर वर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भंडारे का आयोजन होता रहेगा। इस अवसर पर कृष्ण कुमार पाठक, नंदलाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण कुमार पाठक, राजकुमार, कमलापति जायसवाल, शुभम, राहुल, रवि दुबे, विकास, विवेक पाठक, संजू सिंह समेत तमाम शिव भक्ति एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button