बीमारी से तंग युवक ने फासी लगाकर दी जान
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव का मामला
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
बहन की डोली उठने से पहले भाई की उठी अर्थी परिजनों में मचा कोहराम दिलीप पुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी राम नारायण वर्मा का बडा बेटा रोशन वर्मा 22 गुजरात में रहकर नौकरी करता था पांच दिन पूर्व वह घर आया था। छोटी बहन गुड़िया की शादी 15 अक्टूबर को बेल्हा देवी धाम में होनी थी। रोशन वर्मा आत्मघाती कदम उठाते हुए घर से कुछ ही दूर पर आम के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पुलिस ने शव को नीचे उतारकर मां कृष्णा देवी की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मां कृष्णा देवी ने बताया कि रोशन कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।और बेटी की शादी मंगलवार को बेल्हा देवी धाम में होनी थी। रोशन वर्मा की शादी डेढ़ साल पूर्व करिश्मा के साथ हुई थी। रोशन वर्मा दो भाई एक बहन है छोटा भाई नीरज वर्मा घर ही मां के साथ रहता था। रोशन के आत्महत्या से गांव में तमाम चर्चा हो रही है कि पांच दिन पहले यह घर बहन की शादी करने आया था आखिर क्यों इस तरह से आत्मघाती कदम उठाया है। इस संबंध में उप निरीक्षक सुरेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।