आज है ‘दीपावली’ जानें पूजा का शुभ मूहूर्त

शुभ मूहूर्त में पूजा करने से धन कि कमी कभी नहीं पड़ती है

भारतीय सनातन धर्म संस्कृति में सबसे महत्वपूर्ण एवं शुभकारी पर्व दीपावली का होता है जोकि कार्तिक कृष्ण पक्ष कि अमावस्या को मनाया जाता है इस वर्ष दीपावली का पर्व चित्रा नक्षत्र ,विष्कुभ योग ,मेष लग्न तथा चतुर्थ ग्रही योग सूर्य, शुक्र, चन्द्र , केतु एक राशि तुला में है जोकि बहुत शुभकारी है 24 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को दीपावली धूमधाम से मनाई जाएगी दीपावली की रात्रि में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है जिसका बहुत का महत्व, है शुभ मूहूर्त में पूजा करने से धन कि कमी कभी नहीं पड़ती है
दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि विधान के साथ करना चाहिए क्योंकि धन की देवी का वास वहीं होता है जहां प्रकाश और स्वच्छता पर जोर दिया हो.ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की इस दिन घर के किसी कोने में भी कहीं पर अंधेरा नहीं होना देना चाहिए

24 अक्टूबर 2022 सोमवार को रात 06 बजकर 58मिनट से रात 08 बजकर 27 मिनट तक (प्रदोष काल) संध्या के समय मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना का बहुत महत्व एवं शुभकारी है

प्रदोष काल – शाम 05:48 – रात 08:27
वृषभ काल – रात 07:10 – रात 08:54

दीपावली की रात 10 बजकर 38 मिनट से प्रात: 12 बजकर 15मिनट पर लाभ का मुहूर्त रहेगा

 

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल
ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

 

Related Articles

Back to top button