जीवन की सबसे ऊर्जा भरी यात्रा रही आज की शोभायात्रा प्रभु श्री राम पट्टी वालों पर अपनी कृपा बनाये रखें : मोती सिंह
नगर में हुए शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह
अयोध्या जी में 22 जनवरी को होने जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत ही नही विश्व भर के रामभक्तो में अविरल उत्साह दिखाई दे रहा है क्रम में जनपद प्रतापगढ़ के नगर पंचायत पट्टी के रामभक्तो द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह विशेष रूप से शामिल हुए और शोभायात्रा की शुरुवात से लेकर समापन होने तक लगतार उपस्थित रहे…. पूरे कार्यक्रम को लेकर गाँव लहरिया संवादाता ने उनसे ख़ास बात की देखें वीडिओ….