महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अन्तर्गत आज दिनांक-20 / 07 / 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन०सी०सी०) के छात्र/ छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अखिलेश पाण्डेय द्वारा सामाजिक वानिकी ‘वन एवं वन्य जीव प्रभाग प्रतापगढ़ के आदेशानुसार गोदुल पट्टी स्थित पौधशाला अमरगढ़ से शीशम, सागौन, नीम, ऑवला, जामुन आदि पौधों को मंगाकर ृक्षारोपण के साथ छात्र/ छात्राओं को एक-एक पेड वितरित करके “एक पेड मॉँ के नाम” से लगाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में कार्यक्रमाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ० वीरेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ0 दिलीप सिंह, डॉ० रागिनी सोनकर, डॉ0 देवेन्द्र पाण्डेय, एन०सी०सी0 अधिकारी डॉ0 अनिल यादव के साथ डॉ० आर०बी०अग्रहरि, डॉ0 मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ0 राकेश पाण्डेय सहित सभी प्राध्यापक उपरिथत रहे।