जरूरतमंद बच्चों की सेवा करना ही सच्ची देशभक्ति- इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत सेंगर

तरुण चेतना द्वारा जीव दया फाउंडेशन की मदद से निर्धन व असहाय बच्चों को कापी किताब व स्कूल बैग दिया गया।

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी प्रतापगढ़

तरुण चेतना संस्था द्वारा जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से क्षेत्र के निर्धन व असहाय बच्चों को कॉपी-किताब व स्कूल बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर पृथ्वीगंज पट्टी पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सेंगर ने तरुण चेतना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गरीब बच्चों की सहायता करना ही सच्ची देशभक्ति है।

चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सेंगर ने न्यूट्रीशन केंद्र के सभी बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, किताब, स्लेट और पेंसिल वितरित की। उन्होंने इस दौरान कहा कि हर बच्चे के लिए शिक्षा एक मूलभूत अधिकार है, जो समाज को मजबूत नींव प्रदान करता है। शिक्षा व्यक्ति के विकास में अहम भूमिका निभाती है और इसके माध्यम से समाज में समृद्धि, विकास और वैज्ञानिक उन्नति संभव है।गौरतलब है कि कुपोषण से पोषण की ओर कदम बढ़ाते हुए “तरुण चेतना” संस्था द्वारा रमईपुर दिशिनी में मुसहर समुदाय के बच्चों को प्रतिदिन गरम दूध व बिस्कुट के साथ पूर्व-विद्यालय शिक्षा दी जा रही है।तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि संस्था द्वारा इन बच्चों को समय-समय पर निःशुल्क राशन और ड्रेस भी उपलब्ध कराई जाती है।इस कार्यक्रम में तरुण चेतना की सह-निदेशक हकीम अंसारी, सेतु प्रोजेक्ट के टेक्निकल कोऑर्डिनेटर श्याम शंकर शुक्ला, बाल अधिकार परियोजना के कोऑर्डिनेटर डॉ. अच्छे लाल बिंद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button