शर्मा गाँव में दर्दनाक हादसा, करंट से दो भैसों की हुई दर्दनाक मौत
गाँव लहरिया न्यूज/मानवेन्द्र प्रताप सिंह’माना’
तहसील क्षेत्र के शर्मा गांव में बिजली के झटके से भैंस की मौत हो गई. शर्मा गांव में बिजली के खंभे को रोकने के लिए लगाए गए तार को छूते ही भैंस करंट के चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भैंस के मुआवजे की मांग की. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने स्टेप वायर में करंट रोधी उपकरण नहीं लगाया था जिससे हादसा हुआ. गांव लहरिया से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को खंबे में करंट उतरने के बाबत कई बार सूचना दी गई थी लेकिन कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी. जिसका नतीजा यह हुआ कि गरीबी में गुजर बसर कर रहे परिवार की दो भैंस करंट की चपेट में आ गई.
आपको बता दें कि शर्मा गांव के गोली सरोज जिनकी मौत कुछ वर्ष पूर्ण हो गई थी उनकी बेवा शोभावती देवी किसी तरीके से इन पशुओं के सहारे होने वाले लाभ से अपना जीवन यापन कर रही थी. चार बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी संभाल रही महिला के बड़ी बेटी की शादी अगले महीने होनी तय थी. इन भैंसों को बेचकर मिलने वाले पैसे से शोभा देवी बेटी के अरमानों को पूरा करने वाली थी. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही की वजह से लगभग ढाई लाख कीमत की भैसों की मौत हो गई.
घटनास्थल पर मौजूद कुलदीप गौतम लोली सरोज, विजय गौतम, सुशील कुमार, विनय सरोज, विकास गौतम, समेत कई ग्रामीणों ने बिजली विभाग के दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही और मुआवजे की मांग की.