जिला जज की अगुवाई में आपसी सुलह समझौते से हुआ 66768 मुकदमों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 66768 वादों का किया गया निस्तारण

प्रतापगढ़। जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत में किया जाये जिससे अधिक से अधिक वादकारियों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संयोजन/संचालन अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने किया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारीगण, मध्यस्थगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 66768 वादों का निस्तारण किया जिनमें 4918 फौजदारी वाद, 04 एन0आई0 एक्ट, 23 मोटर दुर्घटना वाद, 36 वैवाहिक वाद, 31 सिविल वाद, 1109 बैंक ऋण, 131 बीएसएनएल वाद, 03 स्थायी लोक अदालत, 02 उपभोक्ता फोरम एवं कलेक्ट्रेट प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 60471 वादों का निस्तारण किया गया।

फौजदारी वादों में 463490 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति वादों में रूपये 14084900 का प्रतिकर दिलाया गया, उत्तराधिकार वादों मेंं 8174044 रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। बैंक वादों में 32624102 रूपये एवं बीएसएनएल वादों में 202464 रूपये का समझौता हुआ।

Related Articles

Back to top button