COVID को लेकर यूपी सरकार हुई अलर्ट, विदेश से यात्रा कर लौटे लोगों का होगा कोरोना टेस्ट
कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से चीन में देखने को मिल रहा है। जिसके बाद से भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है
मानवेन्द्र प्रताप सिंह/गाँव लहरिया न्यूज डेस्क
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विदेश से यात्रा करके लौटे लोगों का भी कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से चीन में देखने को मिल रहा है। जिसके बाद से भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही विदेश से यात्रा करके लौटे लोगों का भी कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुधवार 21 दिसंबर को सभी सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा, ‘कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए, ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके।’