पट्टी के हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थापित साईं मंदिर को लेकर मचा बवाल
सक्षम सिंह 'योगी' ने वीडिओ जारी कर जताया विरोध
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
सोशल मीडिया पर देर शाम जारी एक वीडिओ आग की तरह फ़ैल गया. पट्टी निवासी छात्र नेता सक्षम सिंह योगी ने एक वीडिओ पोस्ट कर हनुमान मंदिर में स्थापित साईं मंदिर को गलत बताते हुए उसे मंदिर प्रांगण से बाहर करने की मांग की. आप भी देखिये वायरल वीडिओ…