नगर पंचायत पट्टी में चल रहे निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, जनता में आक्रोश

आरोप है कि चेयरमैन एवं उनके समर्थक फोटोशूट में मस्त, जनता भ्रष्टाचारियों से त्रस्त

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

आदर्श नगर पंचायत पट्टी में चल रहे निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है । पूर्व में वार्ड नं 2 सहित कई अन्य वार्डों के सभासदों ने नगर पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। सभासदों एवं वार्डवासियों का कहना है कि निर्माण कार्य में अत्यंत घटिया और नियमों के विरुद्ध सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे जनता के पैसे की खुली लूट हो रही है।

स्थानीय लोगों और सभासदों द्वारा नाली निर्माण की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं, जिनमें साफ तौर पर खराब गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग देखा जा सकता है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि चेयरमैन केवल फोटोशूट में व्यस्त हैं तथा उनके इर्द गिर्द घूमने वाले ठेकेदार सोशल मीडिया पर प्रायोजित कसीदे पढ़ने में व्यस्त हैं और नगर में हो रहे विभिन्न कार्य भ्रष्टाचार की बलि चढ़ रहे हैं । लोगों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी, जे ई, नगर प्रशासन तथा गिने चुने ठेकेदारों की आपसी सांठ गांठ से सरकारी धन का भारी दुरुपयोग नगर में हो रहा है ।

 

 

Related Articles

Back to top button