भाजपा नेता दिनेश सिंह का वीडिओ हुआ वायरल
पट्टी ब्लॉक क्षेत्र के परसनी गाँव के रहने वाले हैँ दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री 'दिनेश सिंह'
गाँव लहरिया न्यूज/डेस्क
गाँव लहरिया न्यूज के वायरल डेस्क पर पट्टी ब्लॉक क्षेत्र के परसनी गाँव के निवासी दिनेश सिंह का एक पुराना वायरल वीडिओ साझा हुआ. वीडिओ में भाजपा नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री (भारत सरकार ) प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैँ. गाँव लहरिया की पड़ताल में यह वीडिओ वर्ष 2018 में गुजरात के बड़ोदरा स्थित एक कार्यक्रम का मिला जिसमें दिनेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए थे. वीडिओ को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग चर्चा कर रहे हैँ की पट्टी का लाल प्रधानमंत्री के बहुत करीब है.एक समर्थक ने गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान कहा की दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दिनेश सिंह के रुतबे का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के इतिहास में एकलौते ऐसे व्यक्ति हैँ जिन्हे भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर लगातार दो कार्यकाल पूरा किया है. समर्थकों की मानें तो जल्द ही तीसरे कार्यकाल का भी कार्यभार ग्रहण करेंगे. दिनेश सिंह की सक्रियता को देखकर लोग प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव में राजनीतिक विकल्प होने का भी अनुमान लगा रहे हैँ. तो क्या बेल्हा की राजनीती में छुपे रुस्तम साबित होंगे दिनेश सिंह?
देखिये वायरल वीडिओ….