ग्रामसभा कस्तूरीपुर में जर्जर खड़ंजा बना परेशानी का कारण, ग्रामीण ने की सीडीओ से शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज़/आशीष सिंह/अमेठी
विकास खंड भादर क्षेत्र के ग्रामसभा कस्तूरीपुर में ग्रामीणों को जर्जर खड़ंजे के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी बजरंग बहादुर सिंह पुत्र बेंचू सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर गांव की बदहाल सड़कों की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
शिकायतकर्ता ने पत्र में बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय को जाने वाला खड़ंजा मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। खासतौर पर राजाराम यादव के घर के सामने का हिस्सा अत्यंत उबड़-खाबड़ हो गया है, जिससे विद्यार्थियों और ग्रामीणों को चलने में कठिनाई होती है।
बजरंग बहादुर सिंह ने मांग की है कि इस खड़ंजे की तत्काल मरम्मत कराई जाए अथवा इससे भी सुगम मार्ग का निर्माण कराया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी इस मुद्दे को बार-बार नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसके चलते गांव का विकास केवल कागजों तक ही सीमित रह गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा की है।