विष्णुपुर गाँव में बिजली विभाग की लापरवाही से झुलस रहे ग्रामीण
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
गर्मी अपने चरम पर है. ऐसे में बिजली ही एक मात्र सहारा है सिचाई से लेकर पंखे तक की व्यवस्था सब बिजली पर ही निर्भर है. सरकार शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदले जाने का दावा करती है ऐसे में ग्राम सभा ढिढुई के विष्णुपुर गांव में 36 घंटे से ट्रांसफार्मर जला हुआ है. जिससे सभी ग्रामवासी परेशान हैं.काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्रांसफर नहीं लग पाया. गाँव लहरिया से बात के दौरान कमलेश सरोज, प्रमोद सरोज, रघुवंस मणि पाण्डेय, सुरेस पाल , सभाजीत यादव ने बताया ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराने के बाद ढिढुई पावर हाउस के जे.इ.से भी बात की गयी लेकिन 36 घंटे बाद भी ट्रांसफार्मर न बदले जाने से ग्रामीण इस गर्मीं में झुलसने को मजबूर हैं.
जे.ई शंभू सिंह ने बताया की ऑनलाइन कम्प्लेन दर्ज करानी पड़ती है. शिकायत परसों रात 9:30 बजे में दर्ज करायी गयी थी. शिकायत दर्ज होने के बाद की जो प्रक्रिया है उसे फालो किया जा रहा है. मामला संज्ञान में है जल्द ही ट्रांसफार्मर लग जायेगा.