पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में दीवानगंज बाजार में ग्रामीणों ने निकाला आक्रोश जुलूस

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए बर्बर हमले में दो दर्जन से अधिक पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। घटना के विरोध में बुधवार सायं लगभग 5:30 बजे दीवानगंज बाजार में सैकड़ों ग्रामीणों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए जोरदार जुलूस निकाला।

ग्रामीणों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद खत्म करो” जैसे स्लोगन के साथ आतंकवादियों के कायराना कृत्य की कड़ी निंदा की और शांति एवं एकता का संदेश दिया। जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है और इसके खिलाफ देशभर में एकजुट होकर आवाज़ उठानी चाहिए।इस अवसर पर विशाल मिश्र, मधुसूदन मिश्र, धर्मेन्द्र सिंह, अखिलेश पांडेय, जय प्रकाश मिश्र, ओमप्रकाश एवं वेद प्रकाश शुक्ल सहित अनेक प्रमुख ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Related Articles

Back to top button