फर्जी मुकदमों और धमकियों से डरने वाला नहीं, अंतिम साँस तक लडूंगा : विनोद पाण्डेय’बब्लू’
दूकान कब्ज़ा काण्ड: फिर आमने-सामने आये विनोद पाण्डेय ‘बब्लू” और ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
दूकान कब्जाने वाले प्रकरण में रोज नए नए अध्याय जुड़ रहे हैं रविवार को एक निजी चैनल के माध्यम से पता चला कि बबलू पाण्डेय दूकान कब्ज़ा काण्ड में एग्रीमेंट धारक ने बब्लू के ऊपर आरोप लगाया और पुलिस को दिए शिकायती पत्र में यह आरोप लगया की उनकी एग्रीमेंट की गयी दूकान पर विनोद पाण्डेय जबरन ताला तोड़कर कब्ज़ा करना चाह रहे है हैं. यह आरोप बेलखर नाथ धाम प्रमुख सुशील सिंह के करीबी संतोष सिंह ने लगाया. जब गाँव लहरिया संवादाता ने इस सन्दर्भ में पूर्व प्रधान विनोद पाण्डेय उर्फ़ बब्लू से बात की तो उन्होंने चौकाने वाले खुलासे किया और कहा मैं मर जाऊंगा लेकिन फर्जी मुकदमों और धमकियों के डर से झुकूँगा नहीं… और क्या कुछ कहा देखें वीडियो ….