यूपी की दबंग आईपीएस अनुकृति शर्मा का वायरल वीडियो,लोग कह रहे अधिकारी हो तो ऐसी
गाँव लहरिया वायरल न्यूज डेस्क/मानवेन्द्र प्रताप सिंह
आईपीएस अनुकृति शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आईपीएस अनुकृति शर्मा ने पुलिस वालों को भावुक सन्देश देते हुए कहा पुलिसिंग बहुत सौभाग्य की चीज है एक तो डाक्टर लोगों को बचा सकते हैं और दुसरे पुलिस वाले,लोग पुलिस के पास मजबूरी में आते हैं पुलिस वालों को उमकी मदद करनी चाहिए।अनुकृति शर्मा ने अमेरिका में पढ़ाई की हैं। अनुकृति शर्मा यूपी की दबंग आईपीएस अफसर हैं इनके तेवर से बदमाशों के मन में भय का माहौल रहता है।