राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पाँचवे दिन मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
"मतदान करें, देश को मजबूत करें" जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया

गाँव लहरिया न्यूज़/मंगरौरा, प्रतापगढ़।
राजकीय महाविद्यालय मंगरौरा, प्रतापगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन स्वयं सेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्य गीत, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ की गई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद यादव ने स्वयंसेवकों को अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी और आगामी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व और व्यक्तित्व विकास में इसकी भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी।
महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राहुल कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और सामाजिक जागरूकता में उनकी भूमिका के बारे में मार्गदर्शन दिया।
इसके बाद चयनित ग्राम अतरसण्ड में स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और ग्रामीणों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने “मतदान करें, देश को मजबूत करें” जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।