उप-चुनाव में वोटिंग से मतदाताओं ने मुँह मोडा, महज 32.98 % प्रतिशत पड़े मत
नगरीय निकाय उप निर्वाचन का मतदान सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, डीएम, एसपी, सीडीओ ने भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का लेते रहे जायजा
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
नगरीय निकाय उप निर्वाचन के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद का मतदान शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से आज जनपद के 110 मतदान स्थलों पर सम्पन्न हुआ। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहे। डीएम, एसपी, सीडीओ ने मतदेय स्थल जिला पंचायत, केपी हिन्दु इण्टर मीडिएट कालेज, राजकीय इण्टर कालेज पर पहुॅचकर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के पहचान पत्र का अवलोकन भी किया।
नगरीय निकाय उप निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया का प्रेक्षक पुष्पराज सिंह (अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज), अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, सहित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट ने भी मतदेय स्थलों पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। मतदान समाप्ति के बाद मतदान कार्मिकों द्वारा राजकीय इण्टर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में मतपेटिकाओं को जमा किया गया। डीएम एवं एडीएम ने राजकीय इण्टर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम पहुॅचकर मतपेटिकाओं के रख-रखाव को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।