उपेक्षित हैं पट्टी टाउन का वार्ड नम्बर 5 ‘बीबीपुर ठकुरान’
चेयरमैन अशोक जायसवाल पर समस्याओं का अनदेखी करने का आरोप
गाँव लहरिया न्यूज/ग्राउंड रिपोर्ट
आदर्श नगर पंचायत पट्टी के वार्ड नम्बर 5 की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान वार्ड में साफ़-सफाई की व्यवस्था लचर दिखी. तालाबों में जलकुम्भियाँ दिखीं तो जलनिकासी के आभाव में अवागमन का मुख्य रास्ता कम नाला अधिक नज़र आया. वार्ड नम्बर पांच में बहुतायत संख्या में ठाकुर लोग निवास करते हैं.
क्या कहते हैं वार्ड के निवासी ?
गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर वार्ड की अनदेखी करने का आरोप लगाया. वार्ड के मतदाता और अधिवक्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि सिंह का कहना है मुख्य रास्ता नाला बन गया है जिससे आवागमन प्रभावित होता है अक्सर इस रस्ते से गुजरते समय लोग गिर जाते हैं चोटिल हो जाते हैं. बनती सिंह ने कहा पानी इकठ्ठा होने के कारण बीमारी पैदा होने का खतरा हर वक्त बना रहता है रिपोर्टिं के दौरान नागेश सिंह, विष्णु सिंह, अमर सिंह मंगेश सिंह रौनक सिंह ने वार्ड की समस्स्याओं के बारे में विस्तार से बात की देखें वीडियो ….
क्या कहते हैं चेयरमैन ?
पूरे प्रकरण पर जब नगर के चेयरमैन अशोक जायसवाल से बात की गयी तो उन्होंने कहा समस्या संज्ञान में है. बजट आते ही वहां पर रस्ते की मरम्मत की जाएगी और जल निकासी के लिए नाली का निर्माण करवाया जायेगा. और जहाँ तक साफ़ सफाई की व्यवस्था की बात है सफाई कर्मियों को विशेष रूप से निर्देशित कर दिया जायेगा.