हम गरीब अही साहेब चाहे तऊ जांच करायी ल्या ….सिक्रेटरी बिना जाचेंन कालोनिया की लिस्ट से नमवा काट देहेन

सपहा छात में सीक्रेटरी ने कालोनी के पात्र व्यक्तियों का नाम काटा, भ्रस्टाचार का आरोप, सी.डी.ओ से लगायी न्याय की गुहार

गाँव लहरिया न्यूज/विवेक मिश्र’मोनू’ 

देवसरा ब्लाक/सपहा छात ग्रामसभा ।  सपहा छात में  सीक्रेटरी  पर भ्रस्टाचार करने का आरोप लगा है ग्रामीणों का आरोप है सीक्रेटरी ने कालोनी के पात्र व्यक्तियों का नाम काट दिया है । ग्रामीणों का आरोप है कि सीक्रेटरी कमलेश सरोज ने जानबूझकर गरीब और कालोनी के पात्र व्यक्तियों का नाम इसलिए काट दिया क्यूंकि ग्रामीण उनकी जेब नहीं भरे।

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान

इस बाबत ग्राम प्रधान भूपेन्द्र मणि तिवारी ‘भारत’ से जब गाँव लहरिया संवादाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि हमने सीक्रेटरी को जो सूची सौंपी थी थी उसमें से उन्होंने कुछ का अपने मर्जी से काट दिया जबकि वे सभी कालोनी के पात्र थे। पात्रता की जांच के दौरान भी सीक्रेटरी ने सूचित नहीं किया।

अपात्र पाए गए लोगों का कहना है

गाँव की ऊषा देवी वर्मा कहती हैं कि  हम गरीब अही साहेब चाहे तऊ जांच करायी ल्या ….सिक्रेटरी बिना जाचेंन कालोनिया की लिस्ट से नमवा काट देहेन , इसी तरह से रमेश तिवारी, कैलाश तिवारी, सीता, अर्चना वर्मा समेत तमाम लोगों  के नाम वेरिफिकेशन के दौरान काट दिए गए जबकि ये सभी कालोनी के पात्र थे। ग्रामीणों का कहना है की हम सभी कालोनी के पात्र हैं लेकिन सीक्रेटरी को पैसा नहीं पहुचाये इस लिए नाम कट गया। पूरे प्रकरण की सूचना जब सीडीओ को दी गयी तो उन्होंने न्याय देने का भरोषा दिलाया ।

क्या चाहते हैं ग्रामीण ?

ग्रामीणों की मांग है कि अपात्र किए गए आवास के लाभार्थी वा पात्र किए गए आवास के लाभार्थियों का निष्पक्ष रूप से  पुनः सत्यापन कराया जाय और ग्राम पंचायत सीक्रेटरी जो ग्राम सभा में विगत कई वर्ष से उनकी जांच की जाय। ग्रामीणों का कहना है यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे मजबूरन धरने पर बैठेंगे ।

इस मामले पर जब सीक्रेटरी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।

 

Related Articles

Back to top button